शहर की सभी आउटर कॉलोनियों में 2 से 3 फुट जलभराव, मलेरिया व डेंगू के बढ़ने लगे मरीज

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 12:20 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र): चरखी दादरी जिले में एक तरफ मलेरिया व डेंगू ने अपनी दस्तक देनी शुरु कर दी है। वहीं दूसरी तरफ शहर की सभी आउटर कॉलोनियों में बरसाती पानी भरा हुआ है। इससे मक्खी मच्छरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके पानी निकासी की जगह सिर्फ फोगिंग ही करवाई जा रही है। फिलहाल 80 फीसदी शहर में अभी भी जलभराव की समस्या बनी हुई है। लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है और मकानों में भी नमी चढ़ने से नुकसान हो रहा है। 

मलेरिया के 5 व डेंगू 5 के मरीज आ चुके है 
जिले में पिछले महीने तक एक भी मलेरिया या डेंगू का मरीज नहीं था। मगर इस महीने बारिश के बाद हुए जलभराव से मच्छरों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। जिससे 14 दिन के अंदर ही 5 डेंगू मरीज 5 मलेरिया संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं एक डेंगू मरीज तो शहर में ही मिला है। 

इस बारे डिप्टी सीएमओ नरेश ने कहा मरीजों का इलाज किया जा रहा है। टीम हर घर में जाकर चेकअप कर रही है। दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं। इसके साथ जमा पानी मे दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static