753 करोड़ रुपए के 23,455 रिकवरी प्रमाण पत्र मामले लंबित

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 11:01 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल) : हरियाणा में सितम्बर 2019 तक हैकॉम्प अधिनियम तहत दायर 753 करोड़ रुपए के 23,455  रिकवरी प्रमाणपत्र मामले लंबित पड़े हैं। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति हरियाणा की 151वीं बैठक में यह मामला उठा। बैठक में कार्यपालक निदेशक पंजाब नैशनल बैंक राजेश कुमार यदुवंशी ने  प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि लंबित मामलों का शीघ्र निपटान करवा कर बैंकों की मदद करें।

उन्होंने कहा कि वसूली में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं,जिसमें बकाया की वसूली से प्राप्त धन को फिर से व्यवहार्य बैंकिंग परिचालन के लिए प्रयोग किया जा सके तथा इसकी बैंकों को तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने उधारकत्र्ताओं को बैंकों को देय राशि का समय पर पुर्न भुगतान के बारे में शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। 

बैठक में टी.वी.एस.एन. प्रसाद, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त एवं योजना विभाग मुख्य अतिथि थे। इसके अलावा धनपत सिंह अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व हरियाणा सरकार,आनंद मोहन शरण प्रधान सचिव भूगर्भ एवं खनन, भावना गर्ग महानिदेशक यू.आई.डी.ए.आई.,आमना तसनीम प्रबंध निदेशक हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, जे.के.पाण्डे क्षेत्रीय निदेशक  भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़,राजीव महाजन मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय हरियाणा,डी.के.जैन महाप्रबंधक पंजाब नैशनल बैंक हरियाणा अंचल एवं संयोजक,राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति,हरियाणा तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और हरियाणा में कार्यरत बैंकों के नियंत्रण प्रमुख शामिल थे। 

31 दिसम्बर 2019 तक 71,96,797  खाते खोले
यदुवंशी ने बताया कि 28 अगस्त,2014 प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पी.एम.जे.डी.वाई.) की शुरूआत के बाद से 31 दिसम्बर,2019 तक बैंकों ने 71,96,797 खाते खोले हैं। खोले गए कुल खातों में से महिलाओं के 34,24,769 खाते हैं जोकि कुल खातों का 48 प्रतिशत है तथा इन्हें रुपए कार्ड में जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बैंकों द्वारा पी.एम.एस.बी.वाई. योजना तहत 33,62,018 व्यक्तियों को नामांकित किया गया है। इसी प्रकार पी.एम.जे.जे.बी.वाई.तहत 9,66,178  के और अटल पैंशन योजना तहत  दिसम्बर 2019 तक 3,64,456 लोगों को नामांकित किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के बैंकों द्वारा 31 दिसम्बर, 2019 तक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 2347 करोड़ के 
ऋण 2,72,351 लाभार्थियों को इस वित्त वर्ष के प्रथम 6 महीनों में वितरित किए हैं।

हरियाणा में बैंकों ने प्राप्त किया राष्ट्रीय लक्ष्य
हरियाणा में बैंकों ने समस्त राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त किया है। वाणिज्यिक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की 175 नई शाखाऐं खोली गई हैं,अब इनकी संख्या 4,939 हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static