फेसबुक पर दोस्ती कर ठगे 25 हजार रुपए, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 10:26 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : शहर में साइबर अपराधी इतने शातिर हो गए हैं कि वह लोगों के साथ फेसबुक पर दोस्ती कर उनको  ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। यह लोग फर्जी आईडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं और उनसे मदद के नाम पर रुपए मांग रहे हैं। ऐसा ही मामला गुरुग्राम में सामने आया है जब दोस्त की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक ठग ने रुपए ट्रांसफर करा लिए। बिलासपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से बिहार निवासी आरिफ गनी ने बताया कि वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्हें पिछले दिनों एक दोस्त सौरभ कुमार की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद सौरभ ने उनसे कई बार में मदद के नाम पर करीब 25 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। बाद में उनकी जब सौरभ से फोन पर बात हुई तो पता लगा कि ठगों ने उनकी फोटो का प्रयोग कर उसके सभी दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर रुपए ठगे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static