बेरोजगारी का आलम: चपरासी के 13 पदों पर 28 हजार युवकों ने किया आवेदन, पढ़े लिखे युवा भी लाइन में

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 05:17 PM (IST)

पानीपत (सचिन): पानीपत में बेरोजगारी का एक सफेद सच सामने आया है। यहां पानीपत कोर्ट में चपरासी की नौकरी के लिए 13 पदों पर  27, 671 युवाओं ने आवेदन किया है । चपरासी की नौकरी में शिक्षा आठवीं पास मांगी गई थी।युवाओं का कहना था कि बेरोजगारी की वजह से उन्होंने आवेदन किया था। पानीपत में पहुंचे आवेदन कर्ता युवाओं ने कहा कम से कम चपरासी की ही नौकरी मिल जाए।  

PunjabKesari, haryana

पानीपत कोर्ट में निकले पद के लिए योग्यता आठवीं पास हैं, लेकिन एमए, बीटेक, बीएसइ और होटल मैनेजमेंट का कोर्स किए युवक भी चपरासी की नौकरी की चाहत में जुटे रहे। आज विभाग द्वारा करीब तीन हजार आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। पहले इनके दस्तावेजों की जांच की जाती है। दस्तावेज में कमी पाए जाने वालों को साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।

 peon

18 तारीख से 23 तारीख तक जिला जज कमेटी युवाओ का सक्षात्कार लेगी। लेकिन आज भी बड़ा सवाल यही है की आखिर इतनी पढ़ाई के बाद भी युवाओ को नौकरी नहीं मिलती और जब कोई आवेदन निकलता हे तो मिडिल क्लास पास की लाइन में पोस्ट ग्रेजुएट लगे हे। 

PunjabKesari

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static