पैट्रोल पम्प से तेल भरवाकर पैसे न देने व सेल्समैन से मोबाइल छीनने के 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 09:59 AM (IST)

भिवानी (वजीर) : पुलिस ने बहल-राजगढ़ स्थित पैट्रोल पम्प से गाड़ी में तेल डलवाकर पैसे न देने व सेल्समैन से मोबाइल फोन छीनकर फरार होने के मामले में संलिप्त 3 आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ कर अदालत मे पेश किया जहां से अदालती कार्रवाई के बाद उन्हें जिला जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले में संलिप्त अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। 

वीरवार दोपहर बहल-राजगढ़ स्थित  पैट्रोल पम्प पर वैगनआर गाड़ी में सवार होकर कुछ युवक आए और उन्होंने गाड़ी में तेल डलवाया और पैसे दिए बिना फरार हो गए। इसके बाद उक्त गाड़ी सवार युवकों ने आगे चलकर भारत पैट्रोलियम पम्प से एक सेल्समैन से मोबाइल फोन भी छीना। पैट्रोल पम्प संचालक ओमप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद सहित अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए गरवा निवासी दिनेश, प्रवीण व बलजीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 28 लीटर पैट्रोल, 1 मोबाइल फोन व वैगनआर गाड़ी बरामद कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static