मोबाइल फोन छीनने के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तार, नशे के दौरान दिया था वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 10:55 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : थाना सराय ख्वाजा प्रभारी सब इंस्पेक्टर अशोक और उनकी टीम ने उनके एरिया से छीने हुए मोबाइल फोन को मात्र 24 घंटे में बरामद करने में सफलता हासिल की है। इसमें उनकी टीम ने तीन आरोपियों को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जिला दरभंगा के रहने वाले रोशन, सोनू और दीपक कुमार का नाम शामिल है। यह तीनों सराय ख्वाजा में रहते है।

थाना सराय ख्वाजा प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमन पुत्र कन्हैया लाल निवासी अम्बेडकर नगर दिल्ली ने बताया कि रात को करीब साढ़़े 12 पर मुदई का सराय ललित होटल के सामने रास्ता रोककर जबरदस्ती मोबाइल फोन मार्का नोकिया छीनकर तीन आरोपी भाग गए। जिस पर आरोपीयों के खिलाफ स्नैचिंग का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सूत्रों एवं तकनीकी माध्यम से बड़ी मशक्क्त के बाद मात्र 24 घंटे में आरोपियों को बजरंग चौक सराय से काबू किया है। पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी 30 जुलाई को कमाने के लिए फरीदाबाद आए थे जो कि छोटी कंपनियों में लेवरिंग का काम करते हैं। रात को तीनों आरोपी अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर किसी स्थानीय रेस्टोरेंट्स से आ रहे थे और नशे में थे इस दौरान उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static