3 प्रतिशत खेल कोटा जारी रखने का निर्णय खिलाड़ियों के हित में, हरियाणा सरकार का आभार - दिग्विजय चौटाला

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 08:13 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए तीन प्रतिशत खेल कोटा जारी रखने पर जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने खुशी जताते हुए इसे खिलाड़ियों के हित में बताया हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया हैं। दिग्विजय ने कहा कि इससे निश्चित तौर पर खिलाड़ियों में एक नया जोश आएगा और खेलों में हरियाणा देश का नाम इसी तरह रोशन करता रहेगा। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने खिलाड़ियों से किया हुआ अपना वादा निभाया हैं। दिग्विजय चौटाला ने बताया कि दुष्यंत चौटाला ने 23 मार्च को शहीदी दिवस के अवसर पर उचाना में हुए मैराथन कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को खेल कोटे को लेकर आश्वासन दिया था।   

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा खेल के क्षेत्र में निरंतर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है और हरियाणा सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के हित में सरकारी नौकरियों की सी श्रेणी में खिलाड़ियों के लिए तीन प्रतिशत कोटे को जारी रखने का निर्णय प्रदेश में खेल को और बढ़ावा देगा। सरकार ने इससे भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए तीन प्रतिशत कोटे के साथ खिलाड़ियों को विभाग चुनने का भी अवसर दिया है जो कि सराहनीय है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static