बाइक का संतुलन बिगड़ने पर 3 सवार नाले में गिरे, ग्रामीणों ने गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 11:35 PM (IST)

घरौंडा(विवेक): शहर के कल्हेड़ी गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई,जिससे तीन युवक नाले में  गिर गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला। इस हादसे पर विधायक हरविंद्र कल्याण की नजर पड़ी तो वह मदद के लिए दौड़ पड़े और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां एक बाइक सवार की हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई।

बता दें कि तरावड़ी की दया नगर कॉलोनी के रहने वाला सोनू (32) पुत्र रमेश कुमार, अमित (29) पुत्र रामकिशोर तथा राजेश (16) पुत्र राजेंद्र सिंह हलवाई का काम करते है। शनिवार की शाम तीनों बल्हेड़ा गांव से शादी का काम खत्म करके अपने घर की ओर लौट रहे थे। बाइक को सोनू चला रहा था और अमित व राजेश उसके पीछे बैठे थे। कलहेड़ी गांव में जोहड़ के पास अचानक सोनू ने बाइक का संतुलन खो दिया और बाइक के साथ तीनों सड़क के साइड में बने नाले में जा गिरे। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने युवकों को नाले से बाहर निकाला। फिलहाल तीनों को इलाज चल रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static