आमजन को मिलेगी राहत, भिवानी डिपो के बेडे में शामिल होंगी 30 नई बसें

punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 09:36 AM (IST)

भिवानी: हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने रोडवेज बेड़े में 400 नई बसों का कोटा निर्धारित किया है। इसमें भिवानी डिपो के हिस्से 30 नई बसें आई हैं। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने एचआरईसी (हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कारपोरेशन) को चेसिस का शेड्यूल भी जारी किया है। इन नई बसों के भिवानी डिपो के बेड़े में शामिल होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन सेवाएं और भी बेहतर हो पाएंगी। फिलहाल डिपो में 147 बसें शामिल हैं। इस कारण कई ग्रामीण रूट तो परिवहन समिति की प्राइवेट बसों के जिम्मे हैं। जिले के कई गांव ऐसे भी हैं, जहां रोडवेज की एक बस भी नहीं पहुंच रही है या फिर एक बस ही गांव में सुबह और शाम चक्कर लगा रही है। इसमें सबसे अधिक परेशानी गांव से शहर आने वाले लोगों व विद्यार्थियों को हो रही है।

विभाग ने भिवानी डिपो को 30 नई बसों का कोटा निर्धारित किया है। इसी को लेकर अशोका लीलैंड की बसों के चेसिस एचआरईसी को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। एचआरईसी के पास चेसिस की आपूर्ति आने के बाद ही बसों का ढांचा तैयार होगा और नई बसें डिपो में पहुंचकर लोगों की परिवहन सेवाओं के काम आएंगी। फिलहाल बसों का कोटा निर्धारित होने के बाद लोगों को परिवहन बेड़े में जल्द नई बसों के शामिल होने की उम्मीद बढ़ी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static