कोरोना वायरस: यहां एक सप्ताह में 30 लोगों ने गवाई जान, पंचायत ने लगाया पूर्ण लॉकडाउन

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 03:27 PM (IST)

भिवानी: जिले के मुंढाल गांव में एक सप्ताह के भीतर तीनों गांव (मुंढाल खुर्द, मुंढाल कला व पड़ोसी गांव) में 30 लोगों की मौत हो गई।  इनमें से आधे लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।  

गांव के बस स्टैंड को जोड़ने वाली मुख्य गली पर पुलिस का नाका तो गांव की अंदरूनी गलियों में ग्रामीण अपने स्तर पर नाके लगाएंगे। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कुछ युवाओं की ड्यूटी भी लगा दी है। 13 मई तक गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर पूरी तरह से बंदिश रहेगी।

मुख्य मार्गों पर लगाए गए पुलिस के नाके
इसके लिए गांव के बाहरी मुख्य मार्गों पर पुलिस के नाके लगवाए गए है। गांव के अंदर के मोहल्लों को आपस में जाड़ने वाली गलियों पर युवा नाके लगाएंगे। वे नाकों से किसी भी एक.दूसरे मोहल्ले के लोगों को नहीं मिलने देंगे। इस बारे में पंचायत ने भिवानी के एसपी व जिला उपायुक्त को पत्र भेजकर फैसले के बारे में जानकारी दे दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static