जींद में कोरोना वायरस के 305 नए मामले आए सामने, 21 मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 05:21 PM (IST)

जींद:  जींद में कोरोना वायरस के चलते  पुलिस हवलदार समेत 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 305 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 13444 पर पहुंच गया है।  अबतक 10407 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, फिलहाल जिले में 2850 उपचारधीन मरीज  हैं।

 विभाग के अनुसार जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 220 पर पहुंच गया है. वैसे विभाग संक्रमितों में से 14 लोगों को बाहरी मान रहा है. अबतक कुल 114274 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इनमें 105982 लोगों को पहली खुराक तथा 8292 लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है। सीएमओ डा. मनजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्टो में 21 मरीजों की मौत हो गई जबकि 305 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static