कोरोना की चपेट में आए 31 पुलिस कर्मचारी, एक ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 01:49 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): करनाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आम जनता के साथ साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स भी अब कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में करनाल में 31 पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 1 पुलिस कर्मी की कोरोना से मौत हो गई है। 

कोरोना योद्धा के तौर पर चाहे डॉक्टर हों, मेडिकल स्टाफ हो या फिर पुलिस कर्मी, यह सब मिलकर कोरोना को दूर भगाने के लिए काम कर रहे हैं। दिन हो या रात, धूप हो या बारिश पुलिस कर्मी लगातार लोगों को समझाने के लिए सड़क पर मिलते हैं। लेकिन इसी दौरान बहुत से फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना संक्रमित भी हो रहे हैं। 

अपने परिवार से दूर, अपनी जिंदगी को संकट में डालकर ये पुलिसकर्मी लगातार सड़कों पर खड़े होकर ड्यूटी देते हैं। ताकि हम सुरक्षित रह सकें। उम्मीद करते हैं ये पुलिस कर्मी जल्द ठीक होंगे और फिर से जनता की सेवा में जुट जाएंगे।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static