12 घंटे में 35.6 एमएम बारिश, लुढक़ा तापमान

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 12:08 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : मानसून ने एक बार फिर करवट बदली है और जिले सहित प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। जिले में पिछले 12 घंटे में 35.6 एमएम बारिश हुई है। सबसे अधिक रेवाड़ी शहर में 86 एमएम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया वहीं तापमान भी करीब चार डिग्री लुढक़ गया। जिले में सबसे कम बारिश 7 एमएम कोसली में हुई है।

बारिश ने मौसम तो सुहावना कर दिया लेकिन जगह-जगह जलभराव ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है। वहीं खस्ताहाल सडक़ों के गड्ढे ओर अधिक जानलेवा हो गए हैं। बारिश के कारण पेचवर्क का काम भी शुरू नहीं हो पा रहा है। जलभराव के कारण संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। उनका कहना है कि जलभराव के कारण संक्रमित होने का भय रहता है और इसके चलते बुखार, खांसी, सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static