गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर 35 लाख की ठगी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 09:28 PM (IST)

कैथल (जोगिंदर कुंडू): कैथल कस्बा ढांड में एक व्यक्ति से भारत गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने इस ठगी के मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने के साथ हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मंत्री विज ने कैथल पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए, तब जाकर कहीं एफआईआर लिखी गई।

डीएसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति हर्ष वीर की शिकायत के आधार पर हमने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है, इस दौरान पूछताछ में सामने आया है कि शिकायतकर्ता ने आरोपी को किस्तों में पैसे दिए हैं। वहीं आरोपी ने भी स्वीकारा है कि पीड़ित से गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 35 लाख 50 हजार रुपये लिए हैं। 

पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, फिलहाल आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करके ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static