दुबई से लौटी महिला कोरोना से पीड़ित मिली, पानीपत में तीसरा मामला, जानिए पूरे हरियाणा की स्थिति

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 08:54 PM (IST)

पानीपत (सचिन/धरणी): हरियाणा में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए कड़े प्रतिबंधों के बावजूद रोजाना एक या दो नए मामले सामने आ रहे हैं। आज वीरवार को भी कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की पुष्टि हुई है। यह महिला पानीपत के माडल टाउन की रहने वाली है, जिसकी उम्र 53 साल बताई गई है। महिला 24 तारीख को दुबई से आई थी और 25 तारीख को टेस्ट हुआ, जिसका रिजल्ट आने पर आज 26 तारीख को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। बता दें कि पानीपत में कोरोना वायरस का यह तीसरा मामला है। 

पूरे हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 18 पहुंच चुकी है। कोरोना पीड़ितों में गुडग़ांव से 10, फरीदाबाद से 2, पानीपत से 3, पंचकुला से 1, पलवल से 1 और सोनीपत से 1 लोग शामिल हैं। हरियाणा में अब तक 10803 विदेशी यात्री वापस लौटे हैं। 10254 संदिग्ध मरीज मेडिकल सर्विलांस के दायरे में हैं। 163 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है।

PunjabKesari, Haryana

526 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 18 सैंपल पॉजिटिव आए और 388 सैंपल निगेटिव आए। 122 मरीजों के सैंपल आना अभी बाकी हैं। 645 संदिग्ध मरीजों को 28 दिन के मेडिकल सर्विलांस के बाद स्वस्थ होने पर घर भी भेज दिया गया है। कोविड 19 मरीजों के संपर्क में आने वालों की संख्या 96 है। यह आंकड़े 26 मार्च तक के हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static