रेवाड़ी में 13 दिन शून्य के बाद फिर आए 4 कोरोना पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 02:07 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमित केस की संख्या बढऩे लगी है। पिछले 13 दिन से जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा शून्य था और एक साथ 4 एक्टिव केस सामने आने से प्रशासन हरकत में आया है। बावजूद लोग बिना मॉस्क घूम रहें हैं, तो कोरोना गाइड लाइन का भी पालन नहीं कर रहे हैं। बाजार हो या फिर सरकारी दफ्तर सभी जगह लोग बेधडक़ होकर घूम रहे हैं। 

कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों का चालान काटने वाले अधिकारी भी लापरवाह हो गए हैं। अब जब स्कूल खुल गए तो यह लापरवाही ओर अधिक भारी पड़ सकती है। जिले में कोरोना का आखिरी केस दो अगस्त को आया था। इसके बाद पिछले तेरह दिन से कोई केस सामने नहीं आया। अब चार एक्टिव केस सामने आए हैं। इन चारों लोगों को होम आइसोलेट किया गया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static