विदेश भेजने के नाम पर ठगे 4 लाख 30 हजार, रोजगार की तलाश में विदेश जाना चाहता था पीड़ित

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 04:17 PM (IST)

यमुनानगर : विदेश भेजने के नाम पर कैल निवासी पवन कुमार से 4 लाख 30 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। पवन कुमार ने बताया कि वह रोजगार की तलाश में विदेश जाना चाहता था। इस दौरान उसे पता लगा कि पंजाब के कपूरथला निवाली जगतार सिंह ने इमीग्रेशन कार्यालय खोल रखा है। उसने एक अक्तूबर, 2019 को जगतार से बात की तो उसने जर्मनी का वीजा लगवाने के नाम पर चार लाख 30 हजार रुपए की मांग की ।

इस दौरान उसके कार्यालय में ममता, राहुल व उ.प्र. के लखीमपुर खीरी निवासी गुरप्रीत भी मिले। आरोपियों ने उन्हें झांसा दिया कि वे उसका जर्मनी का वीजा लगवा देंगे व उसके बेटे को मलेशिया भिजवा देंगे, जिस पर वह तैयार हो गया। आरोपियों ने उसके गांव में आकर पैसे लिए। काफी दिन बीतने के बाद उसने आरोपियों से बात की। पहले तो वे उसे टालते रहे, बाद में शक होने पर उसने आरोपियों से पैसे वापस मांगे, लेकिन उन्होंने  पैसे देने से इंकार कर दिया, जिस पर एस.पी. को शिकायत दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static