सिंघु बॉर्डर जा रहे किसान का 4 बदमाशों ने किया अपहरण, लूटपाट कर फैंका सड़क किनारे

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 08:20 AM (IST)

घरौंडा : बसताड़ा टोल प्लाजा पर चार बदमाशों द्वारा पिस्तौल की नोक पर एक किसान का उसकी ही कार में अपहरण करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पंजाब के पटियाला जिले के गांव मोगा का रहने वाला किसान आकाश बुधवार की रात अपनी वरना कार में सवार होकर किसान आंदोलन में सिंघु बॉर्डर के लिए निकला था। बसताड़ा टोल प्लाजा के नजदीक वह एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका। चाय पीने के बाद जब वह अपनी कार के पास पहुंचा तो 4 बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर उसका उसी की कार में अपहरण कर लिया। बदमाश कार को पानीपत सैक्टर-29 थाना क्षेत्र के चौटाला रोड पर ले गए।

वीरवार सुबह करीब 4 बजे बदमाशों ने आकाश से कार, मोबाइल और चांदी का कड़ा लूट लिया तथा उसको सड़क किनारे फैंक कर छाजपुर की ओर भाग निकले। इसके बाद आकाश जी.टी. रोड पर पहुंचा और एक ढाबे के कारीगर से मोबाइल लेकर पुलिस हैल्प लाइन नंबर पर कॉल की। कुछ ही देर में सैक्टर-29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सैक्टर-29 थाना प्रभारी राजवीर ने बताया कि आकाश ने अपहरण व लूट की सूचना पुलिस को दी थी। आकाश को लेकर उस ढाबे पर जाकर सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली जाएगी, जहां पर उसने चाय पी थी। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static