बेखौफ बदमाश: सब स्टेशन से 5 लाख के बिजली उपकरण चोरी, GRP ने किया मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 11:12 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : जिले में बदमाशों का कहर बरकरार है। रेवाड़ी-सादलपुर रेलमार्ग पर गांव मुढ़ा केमला के स्टेशन के समीप निर्माणाधीन 132 केवी टीटीएस (ट्रैक्शन सब स्टेशन) से बदमाश करीब पांच लाख रुपएा के बिजली उपकरण चुराकर ले गए। शिकायत मिलने पर जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

आंधप्रदेश के जिला गुंटूर  के गांव मामीलपल्लि थाना पुन्नूर निवासी सुधा मेकल नागबाबू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आईकोर साउथर्न प्रोजेक्ट्स में काम करता है। उसकी कंपनी की तरफ से गांव गुढ़ा केमला स्थित स्टेशन पर सब स्टेशन तैयार किया जा रहा है। सब स्टेशन से संबंधित उपकरण उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर स्थित बने कमरे में रखे थे। यहां से बदमाश कमरे का जंगला उखाडक़र उपकरण लेकर चंपत हो गए। इन उपकरण की कीमत करीब पांच लाख रुपए है। सुबह जब कमरे में स्टॉफ उपकरण लेने गए तो जंगला उखड़ा मिला व कई उपकरण भी गायब मिले। इस पर उन्होंने जीआरपी को शिकायत की और अब पुलिस आरोपियों का सुराग तलाश रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static