5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, लूट मामले में था फरार

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 08:06 AM (IST)

धारुहेडा (योगेंद्र सिंह) : सीआई धारुहेडा पुलिस ने वर्ष 2019 में हाईवा गाड़ी के आगे डिजायर कार लगाकर हाईवा छिन कर ले जाने के मामले में 5 हजार के इनामी आरोपी को काबू किया है। काबू किए गए आरोपी की पहचान जिला पलवल के रुपनगर नटोली निवासी जावेद के रुप में हुई है।

जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता गय्युर पुत्र अकतर गाव बोडपुर थाना गंगोह उतर प्रदेश ने अपनी पुलिस मे दि हुई शिकायत मे बतलाया की मै अपने साथी सावेज जिन्दा गांव खुआजपुरा थाना छिझना UP के साथ गाडी हाईवा HR 69D 6569 जिसको मै चला रहा था हम नारनौल डस्ट भर के गाजियाबाद जाने के लिए आ रहे था। 21 मार्च 2019 को रात के समय 11.30 बजे हम कोसली बाईपास पहुचे थे कि बाईपास टुटा हुआ था हमने गाडी धीरे की तथा उसी समय एक डीजायर गाडी पीछे से आई ओर हमारे आगे लगाकर उसमें से 3,4 आदमी उतरकर आए ओर एक ने मेरी गाड़ी की साइड खिड़की पर चढ़कर मेरी कनपटी पर एक पिस्तोल जैसा हथियार लगाकर हमारी गाड़ी छीन ली। हमारे दोनों के हाथ पैर बांधकर अपनी गाड़ी में गिरा लिए। उसके बाद गाडी में मेरा पर्स जिसमे लाईसेंस व रुपये थे तथा मेरा मुबाईल फोन वा गाडी कागजात को भी छीन ले गए जब एक आदमी हमें बांध रहा था तब उसका फोन गाड़ी में गिरा तो मेरे साथी सावेज ने चुपके से छुपा लिया वे हमें थोडे दूर आगे जाकर गाड़ी से उतारकर हमें छोड गए ओर हमारे हाईवा को ले गए। 

पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिए थे। मामले मे सलिंप्त तीसरे आरोपी जावेद पुत्र फारुक निवासी रुपनगर नटोली जिला पलवल के गिरफ्तार न होने पर 5 हजार का इनाम रखा गया था। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए सीआईए धारुहेडा पुलिस ने शुक्रवार को मामले में सलिंप्त तीसरे आरोपी जावेद पुत्र फारुक निवासी रुपनगर नटोली जिला पलवल को काबू करके आगामी कार्यवाही के लिए थाना कोसली पुलिस के हवाले किया गया है। थाना कोसली पुलिस ने आरोपी जावेद को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static