5 साल की तमन्ना का मासूमियत भरा वीडियो वायरल, कोरोना से बचने की बताई तरकीब (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 09:11 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): एक ओर पूरी दुनिया कोरोना वायरस की दहशत में है, वहीं पंचकूला की 5 साल की नन्हीं बच्ची तमन्ना ने मासूमियत से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लडऩे का संदेश दे रही है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने इस वीडियो को देखा है और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने वाले भी तमन्ना की इस प्यारी सी कोशिश और मासूमियत को देखकर बिना मुस्कुराए नहीं रह पाए।



वायरल वीडियो में तमन्ना अपने हाथों को हैंडवाश करते हुए और सैनिटाइजर के प्रयोग का महत्व बता रही है। जहां एक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित महानायक अमिताभ बच्चन, बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हस्तियां व खिलाड़ी कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लडऩे का संदेश दे रहे हैं और वीडियो के माध्यम से हैंडवॉश का चैलेंज दे रहे हैं। 

वहीं इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए पंचकूला के सेक्टर 27 की 5 वर्षीय तमन्ना आर्य ने भी अपने हैंडवाश का वीडियो बनाया। बड़ी मासूमियत से पूरी दुनिया को हैंड वॉश और सैनिटाइजेशन का संदेश दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static