बिजली चोरी करने वालों से वसूला गया 52 लाख रुपये जुर्माना, जारी है विभाग की कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 06:00 PM (IST)

अंबाला(अमन): अंबाला में भी बिजली चोरों पर विभाग द्वारा सख्ती की जा रही है। इस महीने बिजली विभाग ने 168 बिजली चोर पकड़े हैं, जिनसे 52 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। पिछले साल भी विभाग ने गर्मी के 3 महीनों में मात्र 106 चोरियां बिजली की पकड़ी थी। जबकि इस साल 444 मामले पकड़े गए हैं। विभाग का कहना है यह सख्ती आगे भी जारी रहेगी।

पिछले साल के मुकाबले इस साल तेजी से हो रही कार्रवाई

बिजली विभाग की बिजली चोरों पर धरपकड़ लगातार जारी है। बिजली विभाग ने इस बार ज्यादा गर्मी और बिजली की अधिक खप्त को देखते हुए बिजली चोरों को तेजी से काबू किया है और उनसे मोटा जुर्माना भी वसूला है। जुलाई महीने में बिजली विभाग ने 168 बिजली की चोरीयां पकड़ कर उनसे 52 लाख रुपये का जुर्माना वसूलने का काम किया है। बिजली विभाग ने पिछले साल गर्मी के 3 महीनों में काफी सख्ती रखी थी और 106 बिजली चोरीयां पकड़ी थी। लेकिन इस साल बिजली विभाग ने कई गुणा तेजी से काम किया और अभी तक 444 बिजली की चोरीयां पकड़ उनसे मोटा जुर्माना वसूला है।

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान

बिजली विभाग के एसई वीके बरनवाल ने कहा कि कुछ लोगों को बिजली की चोरी करने की आदत पड़ गई है। इसलिए वे तरह-तरह के हथकंडे अपना कर चोरियां करते हैं, लेकिन बिजली विभाग भी पूरे तरीके से सतर्क हैं। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। विभाग लगातार बिजली चोरियां पकड़ रहा है। आने वाले समय मे विभाग और अधिक तेजी से काम करते हुए अभियान को इसी तरीके से चालू रखा जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static