हरियाणा: कमांडो विंग में होगी 520 जवानों की भर्ती, फॉर्म भरते समय इन बातों का रखे ध्यान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 12:33 PM (IST)

ब्यूरो: हरियाणा पुलिस की कमांडो विंग में 520 जवानों की भर्ती की जाएगी, जिसके लिए 14 से 29 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। जिन युवाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज है, वे फॉर्म नहीं भर सकेंगे। वही युवा आवेदन करें, जिनकी लंबाई 154 सेंटीमीटर है।

इसके अलावा फॉर्म भरते समय ध्यान रखें कि कोई गलती न जाए, वरना वह मान्य नहीं होगा और फीस भी वापसी नहीं होगी। दोबारा आवेदन करना होगा, उसके लिए फीस भी नए सिरे से जमा करानी हाेगी। सामान्य वर्ग के लिए 100 और हरियाणा के रहने वाले रिजर्व कैटेगिरी के युवाओं के लिए 25 रुपए फीस तय की है। पिछले साल दिसंबर में पुलिस विभाग में 7298 पदाें के लिए निकाली गई भर्ती की प्रक्रिया भी एचएससी अब शुरू करेगा। इसके लिए रिटर्न टेस्ट जुलाई के आखिरी या अगस्त के पहले सप्ताह में संभावित है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static