केवाईसी के बहाने आधार कार्ड, पेन नंबर पूछा, फिर खाते से उड़ाए 54 हजार रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 01:12 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (योगेंद्र सिंह) : साइबर ठग लगातार लोगों के एकाउंट में सेंध लगाने में लगे हैं। लोग भी जागरूकता के अभाव में लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं। एक ऐसा ही मामला महेंद्रगढ़ में सामने आया है। यहां पर एक ठग ने व्यक्ति को फोन कर केवाईसी के बहाने उसके आधार कार्ड व पेन कार्ड नंबर लिया और फिर उसके एकाउंट से ५४ हजार रुपए उड़ा लिए।

फैंड्स कालोनी रहने वाले रामजीलाल पुत्र मुकराम ने बताया कि उसके पास एक कॉल आई और सामने वाले ने उसे एसबीआई एकाउंट का केवाईसी करवाने की बात कही। साथ ही कहा कि केवाईसी नहीं कराई तो खाता बंद हो जाएगा। इसके बाद उसने उसके आधार कार्ड व पेन कार्ड नंबर पूछा तो रामजीलाल ने उसे बता दिया। इसके बाद उसके खाते से चार बार में 24 हजार, 5970, 17970, 5970 सहित कुल 54 हजार रुपए निकाल लिए। जब रुपए निकलने के मैसेज रामजीलाल के मोबाइल पर आए तो उसे ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने डिटेल लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static