रेवाड़ी में पहली बार रिकाॅर्ड 57 पॉजिटिव केस मिले, 18 लोग ठीक होकर लौटे घर

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 09:35 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा अब नए रूप में कोरोना का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। वीरवार को जिले में 57 पॉजिटिव केस मिले। इनमें अकेले धारूहेड़ा से ही 21 नागरिक शामिल हैं। संक्रमितों की संख्या 368 हो गई है। इनमें अधिकांश लोग होम आइसोलेट हैं। आज 18 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे। जिले में अब तक पांच कोरोना मरीजों की मौत हुई है। 

57 पॉजिटिव लोगों में निरंजन काॅलोनी धारूहेड़ा से 8, भगवान सिंह काॅलोनी धारूहेड़ा व अजय नगर के पांच-पांच, कुंभावास के चार, महेश्वरी के तीन, आनंद नगर, नंदरामपुर बास धारूहेड़ा, भीमराव अंबेडकर कॉलोनी, आकेड़ा के दो-दो तथा चौधरीवाड़ा, संगवाड़ी, खासापुरा, बुड़ानी, सेक्टर तीन रेवाड़ी, मांढईया कलां, शहादतनगर नगर, औलांत, बावल से एक-एक केस शामिल हैं। 

ठीक होने वाले 18 लोगों में से चार दुर्गा काॅलोनी, दो सेक्टर-2 बावल, सेक्टर-1, खंडोड़ा, गोकलगढ़, तुर्कियावास, कुतुबपुर, बास रोड़ धारूहेड़ा, रामगढ़, शांति नगर सेक्टर-19, आदर्श नगर, फतेहपुरी, महाराजा अस्पताल, भगवान सिंह काॅलोनी से एक-एक संबंधित हैं।

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 5575 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 5022 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 200 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 859 नागरिक क्वारंटाइन किए गए हैं। 248 एक्टिव केसों में नौ विभिन्न अस्पतालों में व 31 जिला कोविड केयर सेंटर में एडमिट हैं, जबकि 193 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। 

डॉ अशोक ने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 83 सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग व घर से बाहर मास्क का प्रयोग करने की अपील की है, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static