पानीपत में कोरोना के 58 नए मामले, 2 मौतें, 38 मरीज किए गए डिस्चार्ज

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 10:57 PM (IST)

पानीपत (सचिन): सीएमओ डॉ संतलाल वर्मा ने बताया शनिवार को जिला में 58 केस पॉजिटिव मिले हैं और 38 केस डिस्चार्ज किये गए हैं। दो मौतें हुई हैं, जिनमें से अम्बा कॉलोनी वासी 62 वर्षीय महिला और अंसल के 50 वर्षीय पुरुष हैं। 

पॉजिटिव केसों में सेक्टर 25, सेक्टर 12, मॉडल टाउन, पुरेवाल कॉलोनी, वार्ड 11, कलन्दर चौक, मलिक एन्क्लेव, रोड धर्मशाला, विकास नगर, जवाहर नगर, सुखदेवनगर, सिद्धार्थ नगर, आदर्श नगर, हरिनगर, राज नगर, सेक्टर 11, 12, लतीफ गार्डन, अंसल,आठ मरला, सत्कारतार कॉलोनी, मुखीजा कॉलोनी, अमरभवन चौंक, सनौली रोड, शिव नगर, सेक्टर 11, मलिक एन्कलेव, एल्डिगो से रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 21 हजार 613 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं, जिनमें से 19 हजार 404 की रिपोर्ट नेगटिव प्राप्त हुई है। शनिवार को भी इनमें से 380 सैंपल भेजे गए हैं। शनिवार को 98 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 670 रिपोर्ट का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह पानीपत में अब तक कुल 1629 केसों में 624 केस एक्टिव हो गए हैं, 980 केस रिकवर हो चुके हैं और अब तक 25 मौतें हो चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static