हरियाणा में कोरोना के 6 नए पॉजिटिव केस, 270 पहुंचा आंकड़ा, देखिए मेडीकल बुलेटिन

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 05:10 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में गुरुवार को कुल मरीजों का आंकड़ा 256 पहुंच गया है। रोहतक में 2 और गुरुग्राम में 4 नए मरीज आए हैं। गुरुग्राम में अब कुल मरीजों की संख्या 45 जबकि रोहतक में 3 हो गई है। वहीं प्रदेश में ठीक होने वालों की संख्या 148 हो गई है। इस समय हरियाणा में कुल 105 एक्टिव मरीज हैं। 

रोहतक में कोरोना पॉजिटिव मिले कैंसर के मरीज की पत्नी भी संक्रमित
रोहतक में गुरुवार को दो मरीज मिले हैं। कलानौर के गांव ककराना के 59 वर्षीय कैंसर पीड़ित व्यक्ति का इलाज दिल्ली में चल रहा था। बुजुर्ग में कोरोना के लक्षण दिखे तो डाक्टरों ने सैंपल जांच के लिए भेजे थे। जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई तो उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में बुजुर्ग व उसकी पत्नी के सैंपल लिए तो दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। 
PunjabKesari
148 मरीज ठीक होकर पहुंचे घर
हरियाणा में अब कुल 148 मरीज ठीक हो गए हैं। नूंह और फरीदाबाद में 28-28, पलवल में 27, गुरुग्राम में 26 मरीज, अम्बाला में 10, करनाल और पानीपत में 5-5, सिरसा में 4, यमुनानगर और पंचकूला में 3-3, सोनीपत और भिवानी में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार में 1-1 मरीज ठीक हुआ है। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं, उनके समेत कुल आंकड़ा 162 बनता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static