4 दिन के उत्सव में सर्वाधिक 60240 ने लगवाया टीका, अब तक जिले में हुआ इतने लोगों का टीकाकरण

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 08:15 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : जिले में 11 से 14 अप्रैल तक मनाए गए टीका उत्सव अभियान में फरीदाबाद ने करीब 95 फीसदी का टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर उपलब्धी कायम की है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इन चार दिनों में कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य 64000 रखा था। जिससे करीब-करीब पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में जिले में 3.20 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है। 


डिप्टी सीएमओ डॉ. रमेशचंद्र ने बताया कि वीरवार को हुए बुधवार को हुए टीकाकरण अभियान में निजी एवं सरकारी अस्पतालों में 121 सेशन आयोजित किए गए। जिसमें से 16148 लोगों का टीकाकरण किया गया। यदि चार दिनों की बात करें तो कुल 509 सेशन आयोजित किए गए हैं और इनमें सर्वाधिक 60240 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जो लक्ष्य के 3760 हजार कम रहा है। लेकिन अच्छी बात यह रही की सभी आरडब्ल्यूए, आईएमए, सामाजिक, धार्मिक और स्वास्थ्य संस्थाओं और औद्योगिक इकाईयों ने इस टीकाकरण लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी भागीदारी निभाई है। चार दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 11 को 10918, 12 को 13722, 13 सर्वाधिक 19458 और 14 अप्रेल को 16148 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है। बुधवार को छुट्टी के दिन भी बीके अस्पताल में कोरोना टीका लगवाने वालों की भीड़ रही।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static