अंबाला में कोरोना के 69 नए मामले, 327 मरीज हुए डिस्चार्ज

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 09:09 PM (IST)

अंबाला: शहर में सोमवार को कोरोना के 69 मामले सामने आए। राहत की बात है कि 327 मरीजों ने कोरोना को हराया। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1758 पहुंच गई है। नए मामलों का आंकड़ा भले ही नीचे आया हो लेकिन मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़कर 529 पहुंच गया है। सोमवार को 58 वर्षीय बराड़ा निवासी व्यक्ति ने संक्रमण से दम तोड़ दिया।


अंबाला में कोरोना का पॉजीटिविटी दर 31 जनवरी तक 4.93 तक पहुंच गया। अभी भी जिलेभर में 75 मरीज अस्पतालों में दाखिल है। 40 प्राइवेट तो 25 मरीज सरकारी अस्पतालों में उपचाराधीन है। 6 मरीज आईसीयू तो 6 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। अब तक कुल 39802 मरीज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 37515 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं और इलाज दर अब 94.25 तक पहुंच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static