69वीं सीनियर नेशनल पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता, फाइनल में इंडियन रेलवे टीम ने महाराष्ट्र की टीम को हराया

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 12:39 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र) : चरखी दादरी में एमेच्योर कब्बड्डी एसोसिएशन हरियाणा के तत्वावधान में 69 वीं सीनियर नेशनल पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें इंडियन रेलवे सहित 31 टीमों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 जुलाई को राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता के फाइनल में इंडियन रेलवे की टीम ने महाराष्ट्र की टीम को भारी अंतर से हराते हुए प्रतियोगिता अपने नाम की। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बबीता फौगाट व चरखी दादरी जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने शिरकत की। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र की टीम रही। 

जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि हरियाणा में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का होना बहुत जरूरी है।  श्यामलाल पूनिया ने एमेच्योर कब्बड्डी एसोसिएशन हरियाणा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि चरखी दादरी में सीनियर नेशनल पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही सराहनीय कार्य है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने खेलों में अपना परचम लहराया है और अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static