हरियाणा में 1 फरवरी से शुरू होंगी 6वीं से 8वीं तक की कक्षाएं, बच्चों को देनी होगी कोरोना रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 06:28 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के खात्मा शुरू होने के बीच अब बच्चों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया है।  शिक्षा निदेशालय ने आज एक आदेश जारी कर बताया कि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए दोबारा कक्षाएं शुरू की जाएं। आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 1 फरवरी से रोजाना 3 घंटे सुबह 10 बजे से 1:30 बजे के लिए कक्षाएं लगाई जाएंगी।

वहीं इस संबंध में यह आदेश भी जारी किए गए हैं कि स्कूल आने से पहले बच्चों को अपनी कोरोना जांच की रिपोर्ट भी साथ ले आनी होगी, जो 72 घंटों से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। यह कोरोना रिपोर्ट सरकारी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर सामान्य जांच व कोरोना लक्षण की जांच के बाद मिलेगी, जिसमें लिखा होना चाहिए कि विद्यार्थी में कोरोना के किसी भी प्रकार का लक्षण नहीं है। इस रिपोर्ट के बाद बच्चे को स्कूल में प्रवेश मिलेगा।

देखें आदेश की प्रतियां-
PunjabKesari, haryana
PunjabKesari, Haryana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static