कोरोना से कैथल जिले में 7 लोगों की मौत, 230 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 10:26 AM (IST)

कैथल : रविवार को कैथल जिले में 197 कोरोना मरीज ठीक होने उपरांत डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। जिला में 7812 कोरोना के मरीजों में से 6759 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब कोरोना के एक्टिव केस 930 रह गए हैं। अभी तक लिए गए 2 लाख 3 हजार 635 में से 1 लाख 94  हजार 723 सैपलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिला में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 230 नए केस सामने आए हैं। अब तक जिले में 123 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

इस प्रकार जिला में कोरोना वायरस के 930 एक्टिव केस हैं। रविवार को जिला में कोरोना से 7 व्यक्तियों की मृत्यु हुई, जिनमें 5 पुरूष व 2 महिलाएं शामिल हैं। इनमें इम्पलोई कालोनी कैथल से 70 वर्षीय पुरूष, कलायत से 60 वर्षीय पुरूष, गांव नौंच से 55 वर्षीय पुरूष, गांव ब्राह्मणीवाला से 75 वर्षीय महिला, खरकां से 62 वर्षीय पुरूष, चंदाना गेट से 72 वर्षीय पुरूष, सीवन गेट कैथल से 61 वर्षीय महिला जिनका इलाज कैथल नागरिक अस्पताल में चल रहा था। 

होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की हो रही निरंतर निगरानी
जिला में 768 मरीज होम आइसोलेशन में है। इन लोगों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जाता है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को मैडिकल कीट, आयुर्वेदिक दवाइयों की होम डिलवरी की जा रही है। 

जिला में कोविड केयर सैंटरों में बैडों की स्थिति
जिला में कुल 34 कोविड केयर सैंटर हैं, जिनमें 1410 बैडों की व्यवस्था की गई है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 296 ऑक्सीजन बैड्स, 26 आई.सी.यू. बैड्स तथा 17 वैनटीलेटर उपलब्ध है। 

ये है वैक्सीनेशन की स्थिति
जिला में अभी तक 1 लाख 5 हजार 520 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 90 हजार 490 व्यक्तियों को पहली डोज तथा 15 हजार 30 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। रविवार को 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के कुल 547 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया, जिसमें पहली डोज 543 तथा दूसरी डोज 4 को दी गई। केंद्र सरकार द्वारा भेेजी गई डोज का स्टोक 3 हजार 60 हैं, जिसमें 2400 कोवैक्सीन तथा 660 कोवशिल्ड है। राज्य सरकार द्वारा सप्लाई की गई 9 हजार 440 डोज कोवशिल्ड की व्यवस्था है। 

कैथल कोरोना अपडेट
कुल केस      7812
ठीक हुए     6759
एक्टिव केस      930
कुल मौतें    123
रविवार केस      230
रविवार मौतें      7 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static