खीर खाकर सोया सारा परिवार, सुबह 7 साल की बच्ची की तबीयत बिगड़ी, उपचार के दौरान मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 09:09 AM (IST)

सोनीपत: सैक्टर-7 में झुग्गी में रहने वाली 7 साल की बच्ची की तबीयत अज्ञात कारणों के चलते बिगड़ गई। दम्पति ने बच्ची को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। परिजन बच्ची के पेट में दर्द होने के बारे में बता रहे थे। चिकित्सक की टीम करीब एक घंटे तक बच्ची का उपचार किया, लेकिन बच्ची की जान नहीं बच सकी। परिजन बिना पोस्टमार्टम के बच्ची के शव को लेकर अस्पताल से चले गए।

मध्यप्रदेश हाल में सैक्टर-7 झुग्गी निवासी रामकिशन ने बताया कि उसके पास एक बेटा व बेटी हैं। गत 27 जून को अपने गांव से सोनीपत मेहनत-मजदूरी के लिए आया था। हाल में सैक्टर-7 में बनी झुग्गी में रहता था। बुधवार देर शाम काम खत्म करके घर लौटा जिसके बाद खीर खाकर सब सो गए। सुबह उसकी बेटी पूनम (7) पेट दर्द की शिकायत करने लगी। जिसके बाद वह बच्ची को लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचा। जहां चिकित्सक ने करीब एक घंटे बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डा. संदीप ने बताया कि अस्पताल में लाने से पहले ही बच्ची की तबीयत बेहद खराब थी। करीब एक घंटे तक स्वास्थ्य कर्मचारी बच्ची को बचाने का प्रयास करते रहे, लेकिन बच्ची नहीं बच पाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static