पानीपत में 8 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, जानिए कहां-कहां के हैं मामले

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 08:33 PM (IST)

पानीपत (सचिन): पानीपत में कोरोना पॉजिटिव के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें फ्रेंड्स कॉलोनी की 55 वर्षीय महिला, अंसल सुशांत सिटी की 34 वर्षीय महिला, नूरवाला निवासी 36 वर्षीय महिला व 53 वर्षीय महिला, सेक्टर 12 के दो युवक एक 18 वर्षीय व दूसरा 28 है। भगतन काॅलाेनी 26 वर्षीय युवक, व वधवा कॉलोनी का 17 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

सोमवार को 4 केस डिस्चार्ज भी कर दिए गए हैं, जिनमें समालखा वासी 30 वर्षीय, बिहोली वासी 72 वर्षीय महिला, झटिपुर में काम करने वाला ज्योति नगर करनाल वासी 23 वर्षीय युवक और थर्मल कॉलोनी वासी 31 वर्षीय युवक शामिल है।

सीएमओ डॉ संतलाल वर्मा ने जिला में कोविड-19 के कुल 6 हजार 231 सैंपल अभी तक लिए गए हैं। जिनमें से 6 हजार 27 की रिपोर्ट नेगटिव प्राप्त हुई है। सोमवार को भी इनमें से 97 सैंपल भेजे गए हैं। 107 रिपोर्टस का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह पानीपत में कुल 105 केसों में से अब कुल 24 केस एक्टिव हो गए हैं। 76 केस रिकवर हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static