खोरी गांव में तोडफ़ोड़ का विरोध करते 9 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 09:47 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो): खोरी निवासी आज प्रात: काल जब पुनर्वास के मांगकर रहे थे तभी सूरजकुंड पुलिस ने नितेश कुमार, मोतीलाल, अनिल कुमार, रामाशीष कुमार, कल्पना देवी, मुन्नी देवी, कविता देवी, प्रभाकर एवं सार्थक को मिलाकर कुल 9 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसका एफआईआर नंबर 0461/2021 है जिसमे धारा आईपीसी 109, 114, 147,149,153, 188,269 एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 के तहत मामला दर्ज हुआ है। 

खोरी गांव में लगातार तोडफ़ोड़ की कार्रवाई जारी किंतु पुनर्वास के नाम पर नगर निगम फेल होता हुआ नजर आया। 10 से अधिक बुलडोजर चर्च कॉलोनी  के पास का क्षेत्र, इस्लाम चौक, झारखंड कॉलोनी में बड़ी बर्बरता पूर्वक चलाए गए। कई लोगों के खाने पीने के सामान तक घर से नहीं निकले की बुलडोजर ने उनके घरों को धराशाई कर दिया। लोग रोते रहे चिल्लाते रहे और प्रशासन को बार-बार पुनर्वास के लिए गुहार लगाते रहे किंतु प्रशासन एवं नगर निगम पुनर्वास के मुद्दे पर मौन रहकर बेदखली के लिए आगे बढ़ता चला गया जबकि एक महिला तोडफ़ोड़  के समय घायल हो गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static