कैथल में सामने आया 9 करोड़ का चावल घोटाला, मिलर्स और गारंटर खिलाफ मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 04:51 PM (IST)

कैथल(सुखविंद्र)-  कैथल के एक राइस मिलर्स द्वारा 9 करोड़ रुपए का चावल घोटाला किए जाने का मामला सामने आया है। कैथल सिटी थाना पुलिस ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी की शिकायत पर राइस मिल आर.जी. इंटरप्राइजेज के पार्टनर रजनीश मिगलानी, गिरीश मिगलानी, श्योर्टिज बान्ड देने वाले निकुंज गर्ग व प्रकाश गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। 

शिकायत में बताया गया है कि खरीफ 2019 के सीजन में जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 69586 क्विंटल धान खरीदकर मिलिंग के लिए आर.जी. इंटरप्राइजेज को दिया गया था। मिल द्वारा धान का 67 प्रतिशत 46622 क्विंटल चावल 30 अप्रैल 2020 तक एफ.सी.आई. को जमा करवाना था। कांट्रेक्ट अनुसार 30 प्रतिशत चावल 31 दिसम्बर 2019 तक जमा करवाना था, लेकिन राइस मिलर्स द्वारा 7 जनवरी 2020 तक केवल 8450 क्विंटल चावल ही एफ.सी.आई. को जमा करवाया गया। जब राइस मिल की जिला कमेटी द्वारा 18 जनवरी 2020 को जांच की गई तो राइस मिल में केवल 15306 क्विंटल धान पाया गया।

इसके बाद राइस मिलर्स को नोटिस दिया गया और कैथल राइस मिलर्स प्रधान व गारंटर को इस बारे में बताया गया, लेकिन उन्होंने राइस मिलर्स के बारे में कोई भी सूचना होने से इंकार कर दिया। इसके बाद जिला प्रशासन की अध्यक्षता में विशेष भौतिक जांच करवाई गई तो 39665 क्विंटल धान व 1341 क्विंटल चावल को खुर्द-बुर्द करना पाया गया। इसमें विभ्भाग द्वारा मिलर्स को जारी किए गए 73100 कट्टे जूट भी सम्मलित है।

इस प्रकार राइस मिलर्स ने विभाग से करीब 9 करोड़ का घोटाला किया है। एस.पी. विरेंद्र विज ने बताया कि पुलिस ने राइस मिलर्स आर.जी. इंटरप्राइजेज के पार्टनर रजनीश मिगलानी, गिरीश मिगलानी, श्योर्टिज बान्ड देने वाले निकुंज गर्ग व प्रकाश गर्ग पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि राइस मिलर्स फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static