नकली ट्रांसपोर्ट व व्यापारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 09:01 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): जिला पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने नकली ट्रांसपोर्ट, व्यापारी बनकर व नकली बिलटी तैयार करके स्काईलार्क फीड प्राइवेट कम्पनी सफीदों से 6 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 लाख 49 हजार रूपये, 14 मोबाइल, 22 मोबाइल सिमकार्ड, 11 एटीएम कार्ड व एक वाई-फाई डिवाइस बरामद किया गया है। सभी को अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

रविवार को प्रैसवार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया राहुल मिश्रा पुत्र सुदर्शन मिश्रा शिकायत दी कि स्काईलार्क फीड्स पोल्ट्री उत्पाद निर्माता कंपनी है। पिछले चालीस वर्षो से पूरे भारतवर्ष में सेवाएं दे रही है। स्काईलार्क को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व पश्चिम बंगाल के कई जिलों में पोल्ट्री फीड सप्लाई करना था। इस कारण कंपनी के कर्मचारी नकुल ने जस्ट डॉयल के माध्यम से बीएसपी इंटरप्राइजेज महाराष्ट्र के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। फोन पर भाड़ा सफीदों से 3700 रूपये प्रति टन व चैमुहां (तहसील छाता, जिला मथुरा उत्तर प्रदेश) से 3400 रूपये प्रति टन तय हुआ। कुल भाड़ा का 80 प्रतिशत एडवान्स और डिलीवरी होने के बाद शेष 20 प्रतिशत देना था। कुल 15 गाड़ियों को भाड़े पर बुक किया गया। 

नकुल ने स्काईलार्क फीड्स की जीएसटी सहित अन्य जानकारी व अपने सह कर्मचारी पारुल का आईकार्ड संतोष को व्हाट्सअप कर दिया। बीएसपी इंटरप्राइजेज मालिक संतोष ने स्काईलार्क कंपनी का कर्मचारी पारूल बनकर पानीपत, करनाल, भिवाड़ी और मथुरा के ट्रान्सपोर्ट से संपर्क किया और उनके साथ स्काईलार्क फीड्स का जीएसटी नंबर साझा किया। स्काईलार्क कम्पनी की प्रतिष्ठा और पिछले अनुभव को देखते हुए सभी ट्रान्सपोर्टर्स ने अपनी गाड़ियां स्काईलार्क फीड प्लान्ट, धर्मगढ़ बोहली रोड सफीदों जिला जींद, हरियाणा व चैमुहां (तहसील छाता, जिला मथुरा उत्तर प्रदेश) में भेज दी। 

उधर, संतोष ने नकुल को फोन कर बताया कि गाड़ियां लोड होने पहुंच गई है, उनकी एडवांस पेमेंट करवा दे। स्काईलार्क कम्पनी ने 2 अगस्त 2021 को बीएसपी इंटरप्राइजेज के अकाउंट में 3 लाख 91 हज़ार 270 रूपये और 3 अगस्त 2021 को 2 लाख 72 हजार 850 रूपये (कुल 6 लाख 64 हज़ार 120 रूपये) जमा करवा दिए। बीएसपी इंटरप्राइजेज ने गाड़ियां भेजने वाले किसी भी ट्रांसपोर्टर को कोई रकम नहीं दी। बीएसपी इंटरप्राईजेज ने न सिर्फ स्काईलार्क फीड्स कम्पनी के जीएसटी व अन्य संसाधनों का जानबूझकर दुरूपयोग करके ऑनलाईन धोखाधड़ी की है। जिस सम्बन्ध में थाना सदर सफीदों में मुकदमा दर्ज किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि साइबर अपराध शाखा के एएसआई जगदीप, मुख्य सिपाही संदीप, सिपाही कमल कुमार, प्रदीप कुमार व सफीदों थाना के एएसआई रणबीर सिहं व मुख्य सिपाही विक्रांत की टीम ने एकजुट होकर कार्य करते हुए बीएसपी इंटरप्राइजेज के बारे में डाटा इकत्रित करके एक-एक करके 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  

ये आरोपी किए गए गिरफ्तार 
1. अखिलेश कुमार वासी श्याम नगर गुलाब नगर यादव गार्डन थाना अत्माददोला जिला आगरा (उत्तर प्रदेश)
2. अमित शर्मा वासी चन्दननगर टेढ़ी बगिया नाराइच थाना अत्माददोला जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) हाल आबाद भगवती बाग फाउन्डी नगर थाना अत्माददोला जिला आगरा (उत्तर प्रदेश)
3. अमित शर्मा वासी सुदामापुरी सती नगर रोड नाराइच थाना अत्माददोला जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) हाल आबाद गजाधर गली मेन मार्किट सिरसागंज थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)
4. हर्ष अत्री वासी मौर थाना टप्पल जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) 
5. राहुल कुमार वासी चिपियाना खुर्द तिगडी ग्रेटर नोयडा थाना बिसरक जिला गोतम बुधनगर (उत्तर प्रदेश)
6. नितीश कुमार वासी युसुफपुर चेक सावेरी थाना बिसरक जिला गोतमबुध नगर (उत्तर प्रदेश)
7. मोहित शर्मा वासी बिल्सी जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश)
8. राहुल कुमार वासी सतेती जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश)
9. लक्ष्मण सिंह भदोरिया वासी कनकपुरा जिला भिंड (मध्य प्रदेश) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static