पटाखे की आवाज निकालने वाली 2 बुलेट बाइकों का कटा 68,500 रुपए का चालान

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 01:53 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र) : 2 अलग-अलग मामलों में 2 जुलाई की दोपहर साईलैंसर की मार्फत पटाखे बजाने वाली 2 बुलेट बाइकों का ट्रैफिक पुलिस द्वार कुल 68,500 रुपए का चालान काटा गया है।जिनमें से यातायात नियमों की घोर अवहेलना के आरोप अंतर्गत एक बुलेट बाइक को जब्त लिया गया। विदित रहे कि एस.पी. शशांक कुमार सावन के आदेशानुसार पटाखे की आवाज निकालने वाले मोडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा विशेष मुहीम चलाते हुए निरंतर पैनी नजर रखी जा रही है।  

इस कड़ी 2 जुलाई की दोपहर गांव प्यौदा क्षेत्र में एस.एच.ओ. टैफ्कि एस.आई. मुख्यत्यार सिंह की अगुवाई तहत ए.एस.आई. रोहताश की टीम गश्त कर रही थी। पुलिस द्वारा कैथल साईड से आई बुलेट मोटसाइकिल पर बगैर हैल्मेट पहने आ रहे युवक को बाइक सहित उस समय काबू कर लिया गया, जब उसकी बाइक साइलेंसर की मार्फत पटाखे की आवाजो निकल रही थी, जिसकी बजह कारण कोई अप्रिय दुर्घटना संभावित थी।    

जांच के दौरान गाड़ी के कागजात मांगने पर युवक आर.सी, बीमा, प्रदूषण आदि दस्तावेज भी नहीं दिखा सका। यातायात नियमों तहत गांव सेरधा वासी बाइक चालक आरोपी की बाइक का 28,500 रुपए का चालान कर दिया गया। एक अन्य मामले में दोपहर बाद ए.एस.आई. रोहतश की टीम द्वारा बाता के पास से एक बगैर नंबर की बुलेट बाइक को काबू किया गया। कलायात निवासी चालक बाइक के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा सका, तो यातायात नियमों के तहत 40 हजार रुपए का चालान करते हुए मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static