बड़ा हादसा होते होते टला, दुकान के बहार रखा ट्रांसफार्मर में लगी आग

punjabkesari.in Friday, Dec 18, 2020 - 04:44 PM (IST)

गोहाना(सुनील): गोहाना बरोदा रोड पर  एक दुकान के बहार रखा 200 केवी का बिजली के बड़े ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आस पास के दुकानदारों की माने तो बिजली के ट्रांसफार्मर में तेल लिक हो रहा था और शाट शर्किट होने के चलते तेल में आग लग गई। आग लगने की सुचना बिजली विभाग के अधिकारियो व् फायर बिर्गेड को दी सुचना के बाद मोके पर पहुंचे। बिजली विभाग के अधिकारियो व् फायर बिर्गेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया ट्रांसफार्मर में आग लगने से आस पास के रिहासी व् बरोदा स्थित की दुकानदारों की लाईट बाधित हो गई 

 स्थानीय लोगों की माने तो ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने खुद पानी की बालटियां व रेत मार कर आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की। ट्रांसफार्मर के साथ कई दुकाने भी है जो आग दुकानों में जा सकती थी लेकिन स्थानीय लोगो व् कर्मचारियों की मदत से समय रहते आग पर काबू पाया गया जिस से बड़ा हादसा होते होते बच गया 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static