गुरुग्राम में फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा, ट्रैफिक किया गया डायवर्ट

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 04:47 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार): साइबर सिटी के इफको चौक पर शहर की मेन सीवरेज लाइन फटने से फ्लाईओवर का बड़ा हिस्सा गिरा गया। जिसके चलते एहतियातन इस फ्लाईओवर को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा कि बीते शनिवार को तेज बरसात के चलते सीवरेज लाइन में पानी का प्रेशर बढ़ने से यह हादसा हुआ। 

PunjabKesari, haryana

आज सुबह से जीएमडीए और एनएचएआई के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच मास्टर सीवरेज लाइन को रिपेयर करने की कवायद में जुटे हुए है। आशंका जताई जा रही है कि अगर जल्द ही सीवरेज लाइन को रिपेयर नहीं किया जाता तो फ्लाईओवर को भारी नुकसान पहुंच सकता है। फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने किसी भी घटना से बचने के लिए बैरिकेड्स लगाकर फ्लाईओवर को बंद कर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static