25 हजार का ईनामी मोस्टवांटेड गिरफ्तार, कई वारदातों को दिया था अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 08:16 AM (IST)

करनाल : पुलिस ने हत्या, जबरन वसूली, हत्या का प्रयास जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाला 25 हजार रुपए का ईनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर वारदातों में संलिप्त एक मोस्टवांटेड आरोपी मोनू राणा वासी कैथल हाल निवासी बड़ागांव पर हरियाणा पुलिस विभाग की तरफ से 25000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था जिसको पुलिस की सी.आई.ए.-1 टीम द्वारा अंधेड़ा मोड़ मेरठ रोड से एक अवैध देशी पिस्तौल व 2 जिंदा राऊंड सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर 5 अभियोग चल रहे हैं। आरोपी मोनू राणा को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया। 

मामलों की जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मोनू कुमार की उपरोक्त पांचों वारदातों में संलिप्ता रही है। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि आरोपी ने उपरोक्त वारदातों को लोगों से हथियार के बल पर दहशत फैलाने, फिरौती मांगने, रंजिशन बदला लेने व पैसे लेकर हत्या करने के मकसद से अंजाम दिया था। आरोपी मोनू राणा को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया। 

आरोपी पर ये केस चल रहे-
पहला मामला :
अभियोग संख्या 919 दिनांक 31 अगस्त 2019 को थाना सदर जिला करनाल में शिकायतकत्र्ता प्रवीन कुमार वासी गांव स्टौंडी के ब्यान पर दर्ज रजिस्टर हुआ था। शिकायतकत्र्ता ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने छोटे भाई संदीप की गोली मारकर हत्या करने बारे दर्ज रजिस्टर करवाया  था। जांच के दौरान पाया कि यह हत्या स्टौंडी वासी रिंकू ने रंजिश की वजह से करवाई थी और इस वारदात को आरोपी मोनू राणा, अमित व जितेंद्र द्वारा अंजाम दिया गया था। 

दूसरा मामला :  अभियोग संख्या 81 दिनांक 8 जून 2020 थाना कुंजपुरा जिला करनाल शिकायतकत्र्ता अंकित डोगरा वासी बड़ागांव के ब्यान पर दर्ज रजिस्टर किया था। अंकित डोगरा ने अज्ञात आरोपियों पर उसेे जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के आरोप लगाए थे। इस वारदात को आरोपी मोनू राणा व जितेंद्र ने मिलकर आपसी रंजिश के कारण अंजाम दिया था। 

तीसरा मामला : अभियोग संख्या 206 दिनांक 19 जुलाई 2019 धारा 307, 120बी आई.पी.सी. व शस्त्र अधिनियम थाना चीका जिला कैथल शिकायतकत्र्ता रिंकू सिंह वासी खुसाल माजरा जिला कैथल द्वारा अज्ञात आरोपियों द्वारा जान से मारने की नीयत से गोली चलाने बारे दर्ज रजिस्टर करवाया गया था। इस वारदात को भी आरोपी मोनू राणा, जितेंद्र उर्फ जैकी व अमित द्वारा अंजाम दिया गया था। 

चौथा मामला : अभियोग संख्या 243 दिनांक 31 अगस्त 2019 थाना चीका जिला कैथल शिकायतकत्र्ता कृष्णलाल वासी चीका द्वारा 3 अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा जान से मारने की नीयत से दुकान पर गोली चलाने बारे व 50 लाख रुपए फिरौती मांगने बारे दर्ज रजिस्टर करवाया गया था। इस वारदात को आरोपी मोनू राणा, अमित उर्फ लट्टू व जितेंद्र उर्फ जैकी ने मिलकर अंजाम दिया था। 

पांचवां मामला : अभियोग संख्या 483 दिनांक 13 नवंबर 2019 धारा 307, 34 आई.पी.सी. व शस्त्र अधिनियम धारा 307, 34 आई.पी.सी. व शस्त्र अधिनियम थाना शहर कैथल शिकायतकत्र्ता आरोपी मोनू की चाची रूपा रानी वासी कलायत द्वारा आरोपी मोनू व उसके साथी जितेंद्र पर जान से मारने की नीयत से गोली मारने का आरोप लगाया था। इस वारदात को आरोपी मोनू राणा व जितेंद्र उर्फ जैकी द्वारा अंजाम दिया गया था।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static