खैर की लकड़ी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 11:30 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय): प्रताप नगर पुलिस व वन विभाग ने गांव नागल पट्टी के साथ लगते जंगलों में छापेमारी की। इस दौरान खैर की लकड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई खैर की लकड़ी की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, खैर तस्कर एक वाहन में भरकर खैर की लकड़ी बेचने के लिए जा रहा था। वाहन जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने वन दरोगा नरेश कुमार की शिकायत पर खैर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि हरियाणा के यमुनानगर जिले के कलेसर नैशनल पार्क की सीमा हिमाचल प्रदेश के सिम्बल वाडा नेशनल पार्क उत्तराखण्ड के राजा जी नैशनल पार्क ओर यूपी से जुड़ी हुई है  । अक्सर खैर तस्करी के मामले यहाँ सामने आते हैं। खैर तस्करों के हौंसले इतने बुलंद है कि वो वन विभाग की टीम पर भी कई बार हमले कर चुके हैं। इस बार भी जब टीम ने छापेमारी की तो खैर के पेड़ों पर तस्करों की कुल्हाड़ी चल रही थी, जिसे मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम ने धर दबोचा और लाखों की लकड़ी वाहन समेत तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static