बड़ा हादसा: ईटों से भरी ट्राली महिलाओं पर पलटी, 10 से ज्यादा लोग घायल, 2 ने मौके पर तोड़ा दम (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 07:18 PM (IST)

हिसार, हांसी(विनोद/संदीप): जिले में मनरेगा मजदूरों के साथ बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल सुल्तानपुर गांव के मनरेगा मजदूर कंवारी रोड पर सफाई का काम कर रहे थे इस दौरान जब महिलाएं खाना खाने के लिए सड़क किनारे बैठी हुई थी, इस दौरान तेज स्पीड में ईटों से भरा एक ट्रैक्टर आया और दूसरे ट्रैक्टर को साइड देने के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया और ईटों से भरी ट्राली महिलाओं पर पलट गयी। इस हादसे में 10 से ज्यादा महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई और वही दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल महिलाओं को इलाज के लिए हिसार शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इनमें से 3 महिलाएं हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती है। 2 मृतक  महिलाओं के शव को हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। घायल महिलाओं के परिजन आशीष ने बताया कि मेरे परिवार की कई महिलाएं वहां काम कर रही थी और करीब 11:30 बजे मेरे पास फोन आया कि इस तरह से सड़क हादसा हुआ है।  मौके पर पहुंचे तो वहां पुलिस व अन्य कई लोग मौजूद थे। पुलिस में घायलों को आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static