हरियाणा का ऐसा गांव जहां आज तक कोई संक्रमित नहीं हुआ, सख्त कदम उठाने से नहीं पहुंचा कोरोना

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 04:32 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): कोरोना महामारी की दूसरी लहर देश सहित प्रदेश में कहर बनकर टूटी। इस लहर ने इतना कोहराम मचाया कि कुछ दिनों में ही नए केसों के साथ मौतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। हरियाणा में तो इस बार गांवों में कोरोना का काफी कहर देखने को मिला, लेकिन प्रदेश में एक ऐसा गांव भी है जहां कोरोना आज तक घुस नहीं पाया। यह गांव सोनीपत जिला में स्थित है, जिसका नाम है भादी। इस गांव में कोरोना का कोई केस सामने न आने का श्रेय गांव की सरपंच, आशा वर्कर और नंबरदार को जाता है।

PunjabKesari, haryana

सोनीपत के कई गांव कोरोना वायरस से दहशत में थे। कई गांव में तो मौत के आंकड़ों ने डरा ही दिया था, लेकिन इस बीच भादी गांव से कुछ ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आई, जोकि राहत दे रही हैं। सोनीपत के भादी गांव में 500 के आसपास वोटर हैं और जनसंख्या 1000 के आसपास है। गांव में कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए पंचायत द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए गए।

PunjabKesari, haryana

गांव में रिश्तेदारों के आने पर पहले रोक लगाई गई और बाद में नौकरी पेशा करने वालों को कोरोना के नियमों की जानकारी दी गई। गांव के बाहर से आने-जाने वाले लोगों को सैनिटाइज किया जाता। इसके साथ उन्हें मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की जानकारी दी जाती थी। इसका परिणाम ये रहा कि गांव में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला। राहत की बात यह है कि अभी तक गांव में 80 प्रतिशत जनसंख्या को वैक्सीनेशन भी लग चुकी है। ग्रामीण अब भी अपने स्तर पर ऐतिहाती कदम उठा रहे हैं। ताकि इस खतरनाक वायरस से गांव को बचाया जा सके।

PunjabKesari, haryana

गांव की महिला सरपंच नीलम ने बताया कि गांव में रिश्तेदार का आना-जाना बिल्कुल मना है। गांव में जो भी आता-जाता है, उसको सैनिटाइज किया जाता है। इसके साथ सब्जी विक्रेताओं को केवल गांव के बाहर ही रहने की हिदायतें दी गई हैं। उन्होंने कहा कि गांव में ताश खेलने वालों को मना किया गया है। जिसके चलते गांव में अभी तक कोई भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है। 

PunjabKesari, haryana

वहीं आशा वर्कर पिंकी ने बताया कि गांव के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा चुका है। गांव में 80 फीसदी लोगों को वैक्सीनेशन भी लगवाई गई है। ग्रामीणों को मास्क और 2 गज की दूरी के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसके चलते हमारा गांव इस वायरस से बचा हुआ है। वहीं ग्रामीण रोहतास ने कहा कि हमने कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी जरूरी निर्देशों का पालन किया। जिससे हम कोरोना से आज तक बचे हुए हैं। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static