आप कार्यकर्ता भाजपा विधायक के निवास का घेराव करने पहुंचे, जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 09:25 PM (IST)

भिवानी (अशोक): कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़कों पर है, वह पिछले एक माह से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। कई बड़ी हस्तियों के साथ विपक्षी पार्टियों का उन्हें समर्थन मिला। आम आदमी पार्टी भी किसानों के लिए मैदान में डटी हुई है। रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ के निवास का घेराव करने पहुंचे। नेताओं ने शहर में प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारेबाजी की। 

PunjabKesari, haryana

उन्होंने कहा कि किसान बॉर्डर पर ठंड से मर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग को नहीं सुन रही है। सरकार कानून वापस लेने की बजाए उसमे केवल संशोधन की बात कर रही है जो कि किसानों को मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द तीनों कानूनों को वापस ले अन्यथा किसान यूं ही बॉर्डर पर बैठा रहेगा।

PunjabKesari, haryana

वही विधायक घनश्याम सर्राफ मांग पत्र लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार 9 फसलों पर किसानों को एमएसपी दे रही है। हरियाणा की सरकार ने इस बार 7 लाख क्विंटल बाजरे की खरीद की है, जबकि पहले यह साढ़े तीन क्विंटल हुआ करती थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान कहीं पीछे नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static