अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, विशेष सत्र बुलाने की मांग

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 06:59 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा और पंजाब की राजनीति में इस समय राजधानी के मुद्दे को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। सीएम भगवंत मान ने एक ओर जहां विशेष सत्र बुलाकर सदन में चंडीगढ़ को पंजाब को देने के प्रस्ताव को पास किया तो वहीं हरियाणा के नेताओं ने भी इस मुद्दे को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं रखीं।

वहीं इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने तो इस मामले को लेकर सीएम को पत्र तक लिखा और एक विशेष सत्र बुलाने की मांग की। इस पत्र में अभय चौटाला ने एसवाईएल के मुद्दे का भी जिक्र किया। अभय का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी चंडीगढ़ को लेकर केंद्र को अपना रुख स्पष्ट कर देना चाहिए, और इसके लिए विशेष सत्र बुलाकर पंजाब को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है।

PunjabKesari

इतना ही नहीं, अभय चौटाला ने इस मौके पर मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा कोई एक्शन ना लेने पर कड़ा विरोध करने की भी बात कही है, और साथ ही साथ ये भी कहा है कि इस मुद्दे पर वो सरकार का हर कदम पर साथ देने को तैयार हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static