होम डिपार्टमेंट में कांस्टेबल से लेकर आईपीएस कैडर तक के करीब 30 फीसद पद खाली

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 11:42 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा विधानसभा में इस बारे में आंकड़े प्रस्तुत किए गए जिसमें सामने आया है कि होम विभाग में कुल में से करीब 30 फीसद पद खाली हैं। किसी भी राज्य में गृह विभाग बेहद ही अहम होता है। विभाग राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी भी संभालनी होती ही है, साथ में वीवीआईपी वीआईपी की सुरक्षा का जिम्मा भी उनके पास होता है। ऐसे में समझना आसान है कि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उत्तरदायित्व कितना महत्वपूर्ण है। 

इनमें आईपीएस, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हैड़ कांस्टेबल और कांस्टेबल कैटेगरी में पद खाली हैं। इन कैटेगरी में कुल 71069 पोस्ट हैं जिनमें से 50230 भरी हैं और 20839 खाली हैं।  इसके अलावा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के पद भी हैं जिनमें से करीब 30 फीसद खाली हैं। 

बता दें कि सरकार ने करीब 9 हजार पद भरने के लिए संबंधित एजेंसी को लिखा। प्रदेश में इस कैडर में 144 पद स्वीकृत हैं और इनमें से 109 पर अधिकारी तैनात हैं, इनमें से 35 पद खाली हैं। प्रदेश में डीएसपी की कुल 329 पोस्ट सैंकशंड हैं जिनमें 268 पद भरे हैं और 61 पद खाली हैं। वहीं इंस्पेक्टर की दो महिला व पुरुष कैटेगरी हैं। पुरुष कैटेगरी में 1076 पद हैं जिनमें से 847 भरे हैं और 229 खाली हैं। वहीं महिला कैटेगरी में 84 पद हैं जिनमें से 79 भरे हुए हैं और 5 खाली हैं। सब इंस्पेक्टर वर्ग में पुरुष कैटेगरी वर्ग में 3045 पदों में से 2053 भरे हैं और 992 खाली हैं। महिला सब इंस्पेक्टर की बात करें तो कुल 276 पद हैं जिनमें से 210 पद भरे हैं और इनमें से 66 खाली हैं।  

प्रदेश में सबसे ज्यादा पद कांस्टेबल कैटेगरी में खाली हैं। प्रदेश में इस वर्ग में कुल 43707 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 31047 भरे हैं जबकि बचे हुए 12659 पद खाली हैं। वहीं आंकड़े हैं पुरुष कैटेगरी के। वहीं महिला वर्ग की बात करें तो कांस्टेबल के कुल 4138 पद हैं जिनमें से 2866 पोस्ट भरी हुई हैं तो इनमें से 1272 पद भरे हुए हैं। वहीं हैड कांस्टेबल वर्ग में पुरुष कैटेगरी में कुल 11466 पद हैं। इनमें से 7673 पद पर कर्मचारी तैनात हैं तो बाकी 7673 पद रिक्त हैं। 

मिनिस्ट्रीयल स्टाफ में 208 पोस्ट खाली
उपरोक्त के अलावा विभाग में मिनिस्ट्रीयल कैटेगरी के भी पद हैं जिनके जिम्मे प्रशासनिक काम होता है। इस विंग के कुल 682 पद हैं जिनमें से 208 पद खाली हैं। इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा क्लर्क के पद हैं जिनमें 313 पद हैं और इनमें से 257 भरे हैं। इनके 56 पद खाली हैं। इसके बाद असिस्टेंट के पद सबसे ज्यादा हैं। इस वर्ग में कुल 171 पद हैं जिनमें 133 पद भरे हैं और बाकी 38 पद खाली हैं। सीनियर स्कैल स्टेनोग्राफर के 68 पद में से 15 ही भरे हैं 53 पद खाली हैं। इसके अलावा सुपरिंटेंडेंट, स्टेनो टाइपिस्ट और पीएस के भी पद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static