दुकानों से मोबाइल चुराने और खरीदने वाले आरोपी गिरफ्तार, आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 06:02 PM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): दुकानों के शटर तोडक़र वहां चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस को आज एक सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के आधा दर्जन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। कापडीवास रहने वाले सुनील पुत्र शमशेर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी मोबाइल दुकान से विगत दिनों रात में कोई बदमाश शटर तोडक़र मोबाइल चुराकर ले गए हैं।

इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आशिफ उर्फ अच्चू एवं शमशाद उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया था। दोनों को पुलिस ने कोर्ट से तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूली साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने चोरी के मोबाइल इमरान पुत्र नवाब खान निवासी फूलबाग जिला अलवर को बेचे थे। इस पुलिस ने फूलबाग पहुंचकर छापा मारा और इमरान को काबू कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के छह मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static