गन प्वॉइंट पर लूटी कार के मामले में आरोपी काबू, पैसा कमाने व कर्ज उतारने के लिए दिया था वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 06:56 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में तीन जुलाई को गन प्वॉइंट पर हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को काबू कर लिया है। बता दें कि बदमाश ने व्यापारी पिता-पुत्र पर गोलियां चला उन्हें घायल कर उनसे कार लूट ली थी। आरोपी नाजर पंजाब के राजपुरा का रहने वाला है। 

दरअसल पकडा गया बदमाश नाजर फोटोग्राफर का काम करता था और उसने पैसा कमाने व कर्ज उतारने के लिए रिवाल्वर के बल पर कोई वारदात करने का फैंसला लिया। इसलिए उसने दो बार एक्टिवा डेराबस्सी व मोहाली से लूटी लेकिन कामयाब नहीं हुआ तो उसने अंबाला में मानकपुर गांव के पास से तीन जुलाई को आई ट्वेंटी कार लूटी ताकि वह कोई वारदात कर सके। उसकी नजर व्यापारी पिता-पुत्र गुलशन भाटिया व पारस पर पड़ी। उसने उन पर फायरिंग कर उन्हें घायल किया और कार लेकर फरार हो गया। 

एसपी जश्नदीप रंधावा ने बताया कि नाजर कर्ज से परेशान था इसलिए उसने वारदातें करनी शुरू की थी। बदमाश के पास रिवाल्वर कहां से आया था। इसकी जांच की जा रही है। यदि यह पकड़ा न जाता तो पंजाब व अंबाला में कई वारदातों को अंजाम दे जाता। फिलहाल आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static