अवैध रुप से ठेका चलाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 449 बोतल की बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 10:53 AM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : पुलिस ने बिना परमिट व नक्शा के अवैध रुप से शराब का ठेका चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला झज्जर के खानपुर निवासी सोमवीर के रुप में हुई है।

जांचकर्ता ने बताया की सीआईए रेवाडी पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि नाहड रोड पर एक शराब का ठेका अवैध रूप से चल रहा है। पुलिस ने मिली सूचना पर रैडिंग पार्टी तैयार करके आबकारी निरीक्षक से सम्पर्क करके उसे मौके पर बुलाकर बताए गए ठेके पर पहुंचे तो वंहा पर सोमवीर पुत्र रामनिवास निवासी खानपुर जिला झज्जर हाजिर मिला। पुलिस ने सोमवीर को ठेके के बारे में नक्शा व परमिट पेश करने बारे कहा तो वह पेश नहीं कर सका। उसके बाद पुलिस ने ठेके की तलाशी ली तो उसमें कुल 449 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने बरामद शराब को कब्जे में लेकर आरोपी सोमवीर व उसके मालिक के खिलाफ बिना परमिट व नक्शा के अवैध शराब का ठेका खोलकर आबकारी विभाग को धोखा देने पर आबकारी अधिनियम व भारतीय दण्ड सहिंता की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके थाना कोसली के अन्तर्गत स्थित नाहड चौका पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सोमवीर को गिरफतार कर लिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static